पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर मंे आज उमड़ी भारी भीड़

 


आज संकष्ट चतुर्थी के पावन अवसर पर पुणे शहर के मध्य भाग में स्थित श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में हजारों की संख्या में भाविकों ने दर्शन लाभ लिया। भगवान श्री गणेश जी के भक्तों की भीड़ इतनी थी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के साथ-साथ स्पेशल कमांडो नियुक्त किए गए थे फिर भी वाहनों के आवागमन में भारी असुविधा हुई और दूर-दूर तक ट्रैफिक जाम दिखा। यह अलग बात थी कि, मंदिर के सामने से अपने वाहन लेकर गुजरने वाले भक्तों के चेहरे पर सिर्फ और सिर्फ श्रद्धा ही दिखाई दी शिकन नहीं। बताते चलें कि पुणे मंे श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति को विशेष स्थान प्राप्त है जिससे इस प्रकार के विशेष अवसरों पर पुणेकर यहां श्रीगणेशजी के दर्शनार्थ इसी प्रकार उमड़ते हैं।