पुणे, 9 अप्रैल: रविवार शाम करीब 5 बजे से 6 बजे के दौरान पुणे शहर और पुणे जिले के अनेक इलाकों में हवा के तेज झकोरे और गरज चमक के साथ बेमौसम की झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से जहां शहरी इलाकों में पिछले एक हफ्ते से हो रही भीषण गर्मी से तात्कालिक तौर पर राहत मिली है वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों में किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।
आपको बतादें कि पुणे के मानसून विभाग ने अभी दो दिन पहले ही पुणे सहित राज्य के अनेक जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग का यह अनुमान आज सच हुआ। पिछले दो दिनों से आसमान पर काले भूरे बादल उमड़-घुमड़ रहे थे जो आज अपने तीखे तेवर के साथ बरस पड़े। यह बारिश ऐसे मौके पर हुई जब शहर के लोग रविवार होने का लाभ लेते हुए परिवार के साथ विभिन्न स्थलों पर घूमने के लिए निकले थे। कुछ लोग बाजारों मंे खरीददारी भी कर रहे थे। अचानक आसमान पर छाए बादल गहरा गए जिससे सरेशाम ही अंधेरा हो गया और कुछ ही देर में तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी।
घरों से बाहर निकले अधिकांश लोगों ने छतरी अथवा रेनकोट जैसे बारिश से बचने का संसाधन अपने साथ नहीं लिया था इसलिए बड़ी संख्या मंे लोग इस बारिश में भीगते हुए देखे गए। अनेक लोगों ने बारिश से मिलने के लिए जहां मिला वहां आसरा लिया।
बहरहाल बारिश से जहां शहर में रह रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है और शहर का मौसम सुहाना हो गया है वहीं जिले का किसान बेमौसम बारिश की चपेट में आकर दुखी हो गया है। इस बारिश में किसानों का कितना नुकसान हुआ यह सर्वे निरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही ज्ञात हो सकेगा।