पुणे 10 अप्रैल : शहर में इस समय कोरोना का कहर चल रहा है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुणे महानगर पालिका की ओर से हरसंभव कोशिश की जा रही है . इसके लिए बड़े पैमाने पर धन भी खर्च हो रहा है .
महानगरपालिका को लगभग सभी क्षेत्र से मदद मिल रही है इसी क्रम में पुणे महानगरपालिका स्थाई समिति के पूर्व चेयरमैन रशीद शेख और नगरसेवक रफीक शेख की ओर से महानगरपालिका को ₹ 100000 का धनादेश सौंपा गया.
पुणे महानगरपालिका के स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष राशिद शेख और नगरसेवक रफीक शेख ने नगरपालिका को मेडिकल आपूर्ति की खरीद के लिए एक लाख रुपये का चेक दिया है। चेक को आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने स्वीकार कर लिया। सहायता के बाद, शेखर गायकवाड़ ने शेख को धन्यवाद पत्र दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस नगरसेवक रफीक शेख भी उपस्थित थे। रशीद शेख ने इस संबंध में बताया है कि उनकी ओर से महानगरपालिका को यह मदद मेडिकल संबंधी आवश्यक दवाओं व उपकरणों को खरीदने के लिए यह निधि दी गई है.