पुणे 10 अप्रैल : कोरोना संक्रमण के चलते अब तक पुणे में कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है सर्वाधिक 17 लोगों की मौत शहर के ससून अस्पताल से हुई है . 10 अप्रैल शाम 6:00 बजे तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 245 हो गई है यह संख्या लगातार बढ़ रही है जो कि चिंता की बात है.
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुणे के विभागीय आयुक्त दीपक म्हेसकर ने बताया है कि शाम 5:00 बजे तक विभिन्न अस्पतालों से जो रिपोर्ट आई है उसके अनुसार कल रात वाईसीएम अस्पताल में 2 लोग पॉजिटिव पाए गए थे जबकि कल देर रात शहर के ससून अस्पताल में भर्ती 11 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसी प्रकार आज 10 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे पुणे महानगरपालिका के नायडू अस्पताल में 11 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसी प्रकार आज 3:00 बजे पिंपरी चिंचवड के वाईसीएम अस्पताल से दो और लोगों के पॉजिटिव होने की खबर आई. साथ ही 3:00 बजे नायडू अस्पताल में 4 लोगों के पॉजिटिव मिलने की खबर मिली.
विभागीय आयुक्त ने बताया है कि शाम 4:15 बजे जो रिपोर्ट आई उसमें ससून अस्पताल में 5 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. और ससुन से ही 4:45 बजे खबर आई कि 8 और लोग पॉजिटिव मिले हैं . इस प्रकार पुणे में अब कोरोना संक्रमित कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है.
इसमें पुणे महानगरपालिका के अंतर्गत 207 लोग संक्रमित हैं जबकि पिंपरी चिंचवड में कुल 26 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पुणे के ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमण से कुल 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार आज शाम 6:00 बजे तक पुणे में कुल 245 लोग पॉजिटिव है और अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
विभागीय आयुक्त ने बताया है कि पुणे में कोरोना संक्रमण के चलते सर्वाधिक मौत ससून अस्पताल में हुई है यहां 17 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ा है हालांकि इसमें से अधिकांश लोग ऐसे हैं जिन्हें अन्य घातक बीमारियां भी थी.
इसके अलावा शहर के दीनानाथ अस्पताल से एक व्यक्ति, नोबेल अस्पताल से एक व्यक्ति, जहांगीर से दो व्यक्तियों की मौत हुई है. इसी प्रकार सहयाद्री अस्पताल से एक व्यक्ति, नायडू अस्पताल से एक व्यक्ति ,इनामदार अस्पताल से एक व्यक्ति की मौत हुई है .
मरने वालों के आंकड़े पर क्षेत्रवार नजर डालें तो पुणे महानगर पालिका क्षेत्र से अब तक 24 लोगों की मौत हुई है जबकि एक ग्रामीण क्षेत्र से मृत्यु हुई है.
विभागीय आयुक्त ने कहा है कि यह आंकड़े जैसे-जैसे लैब से रिपोर्ट आती है घटते और बढ़ते हैं जहां तक बात मृत्यु दर की है तो अब तक जिन 25 लोगों की मौत हुई है उनमें बुजुर्गों की संख्या अधिक है और ऐसे लोगों की संख्या है जिन्हें अन्य घातक बीमारियां थी बावजूद इसके इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.