पुणे 10 अप्रैल : पुणे कैंटोनमेंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घोरपड़ी गांव में भी कोरोना संक्रामक बीमारी बड़े पैमाने पर पहुंचने की जानकारी प्राप्त हो रही है . यहां से अभी तक 30 लोगों के नायडू अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली है साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि घोरपड़ी गांव को पूरी तरह हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई बोर्ड प्रशासन की ओर से की जा रही है.
इस बीच, बोर्ड के स्वास्थ्य विभाग ने स्क्वाड के माध्यम से क्षेत्र के 186 घरों के 600 नागरिकों की निगरानी की है, बोर्ड ने की ओर से कहा गया है कि घोरपडी गांव में हाल ही में एक कोरोनरी संक्रमित मरीज मिला है, जिससे नागरिकों में डर का माहौल है।
हालांकि, बोर्ड प्रशासन की ओर से तत्काल कदम उठाए गए हैं। यह क्षेत्र पूरी तरह से सील है। साथ ही, सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल द्वारा नियुक्त एक टीम ने 186 घरों से 600 नागरिकों का निरीक्षण किया। इसके अलावा, घोरपड़ी गांव सहित आसपास के क्षेत्र में हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव किया गया है, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार और पटेल अस्पताल के निवासी चिकित्सा अधिकारी ने यह जानकारी उपलब्ध करवाई है .