अफसरों की वेतन कटौती को महाराष्ट्र सरकार ने लिया वापस सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा 100000 लोगों को उपलब्ध कराएंगे शिव भजन

मुंबई 31 मार्च : राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित दादा पवार की उस घोषणा को खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वापस ले लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मंत्रियों के 60% और अफसरों के 50% वेतन में कटौती की जाएगी.


उप मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री उद्योग ठाकरे ने एक ताजा बयान जारी करते हुए कहा है कि अफसरों व कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी जो लोग सुरक्षा से कोरोना संकट के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देना चाहते हैं उनकी बात भी कर होगी लेकिन सरकार अपनी तरफ से अफसरों व कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं करेगी. इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से अब एक लाख लोगों को ₹5 में शिव भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. 


 आपको बता दें कि आज सुबह राज्य के वित्त मंत्री व उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि को रोना संकट को देखते हुए मंत्रियों को मिलने वाले वेतन में से 60% और अफसरों व कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन में से 50% की कटौती की जाएगी उप मुख्यमंत्री के इस बयान की तीव्र प्रतिक्रिया कर्मचारी वर्ग से देखने को मिली. 


 कर्मचारियों के कई संगठनों ने इस का मुखर विरोध शुरू कर दिया था जिसे देखते हुए खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोर्चा संभाला और उपमुख्यमंत्री को साथ लेकर एक साझा बयान जारी किया जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि अफसरों व कर्मचारियों की कोई वेतन कटौती नहीं होगी. 


आपको बता दें कि देश में सबसे अधिक पूर्णा संकट से कोई राज जी यदि यूजर रहा है तो वह महाराष्ट्र राज्य है ऐसे में राज्य को अधिकाधिक निधि की आवश्यकता है इसी को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उक्त बयान जारी किया था जिसका बाद में खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खंडन करना पड़ा.